Breaking Newsबिहार

Bihar News : महावत टोली चौक पे ज़िले के वरीय कांग्रेसी नेता इरशाद हुसैन ने गर्मजोशी से किया स्वागत।

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण : बिहार में 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा पर निकले महागठबंधन के राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य व पप्पू यादव समेत कई राष्ट्रीय एवं राज्य के वरीय नेताओं का काफिला शुक्रवार को गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया पहुंचा। सर्वप्रथम राहुल तेजस्वी सरीखे अन्य वरीय नेताओं ने हरिवाटिका चौक स्थित गांधी जी की मूर्ति पे पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समाहरणालय के मुख्य द्वार पर लगे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहां से सीधे काफिला महावत टोली चौक पहुंचा जहां ज़िले के वरीय कांग्रेसी नेता तथा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ईरशाद हुसैन ( मुखिया जी ) ने अपने हजारों समर्थकों के साथ राहुल गांधी तथा अन्य नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । भीषण गर्मी के बावजूद भी समर्थकों के हुजूम को देख राहुल तेजस्वी गदगद हो गए और इनके वाहन पर निरंतर पुष्पवर्षा होती रही । वोट चोर गद्दी छोड़ , राहुल तेजस्वी ज़िंदाबाद , महागठबंधन ज़िंदाबाद के नारों से माहौल गूंजता रहा । उधर छतों पर खड़ी भारी संख्या में महिलाओं का उत्साह देख राहुल गांधी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया । युवाओं के जोश व खरोश और इंकलाबी नारों से ओतप्रोत राहुल जी का काफिला आधे घंटे तक महावत टोली चौक पर रुका रहा। आखिरकार सभी का लाड प्यार बटोरते हुए काफिला अपने रुट पर चल पड़ा।
कांग्रेस के वरिय नेता ईरशाद हुसैन ने कहा कि यह आपार जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की प्रचंड जीत सुनिश्चित है वैसे यह तो महागठबंधन की एक झांकी है अभी पूरी फिल्म बाकी है।
चुनावी पंडितों की मानें तो यह जनसैलाब कहीं न कहीं बदलाव के संकेत दे रहे हैं लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में ऊंट कौन करवट लेता है।
उक्त स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रो0 शौकत अली, मो0 कैस,इबरार हुसैन, बब्लू खान, म0 बेलाल, कालू जी, छोटू जी, रिंकू श्रीवास्तव,सूबी,जुगनू अमजद खान,मोहल्ले वासी समेत ज़िले के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स