Breaking Newsबिहार

Bihar News-पहलेजाघाट नए थाना का एसडीओ ,एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

सारण /सोनपुर ।

सोनपुर । बिहार सरकार के आदेशानुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के पहलेजाघाट ओपी व हरिहरनाथ ओपी को नये थाना के दर्ज मिलने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन रविवार को पहलेजाघाट नये थाना का उद्घाटन सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक , एसडीपीओ नवल किशोर जबकि हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारण के द्वारा फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया गया।

Bihar News- SDO, SDPO jointly inaugurated the new police station of Pehljaghat by cutting the ribbon.

इस मौके पर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी लोगों की सहयोग की जरूरत है ।पुलिस प्रशासन सदैव आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है। नए थानाअध्यक्ष पहलेजाघाट श्वेता कुमारी ने नारियल फोड़ कर नया थाना का विधि व्यवस्था का शुभारंभ किया । इस मौके पर सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर ने कहा कि ओपी को थाना का दर्जा मिलने से अपराध नियंत्रित करने में आसानी होगी । पुलिस व जनता के बीच सामंजस बैठा कर इलाके की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी ताकि अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाई जा सके ।उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को नसीहत देते हुए कहा कि बहुत सौभाग्य है कि इस पद पर आपका चयन हुआ है जिसे समाज के सेवा करने का आपको मौका मिला है। कोई भी पीड़ित व्यक्ति हो पुलिस के पास पहुंचकर मदद की गुहार लगाती हैं आप वैसे पीड़ित ,असहाय को मदद जरूर करें उसके आपके प्रति सहानुभूति होगी साथ ही अपराधियों पर लगाम कसने में आपकी सहूलियत होगी ।पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित होना चाहिए ।अपराधियों के प्रति करक होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया है कि अगर आपके कार्य में शिथिलता या किसी कार्य में संलिप्त पाए जाएंगे तो बख्से नहीं जाएंगे ।पुलिस का परम कर्तव्य बनता है कि पब्लिक की सेवा सदैव ईमानदारी पूर्वक करें।

Bihar News- SDO, SDPO jointly inaugurated the new police station of Pehljaghat by cutting the ribbon.

इस मौके पर अपर पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार,एसआई पूर्णिमा कुमारी, अजीत कुमार सिंह ,उमाशंकर प्रभास कुमार शिवेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार सिंह कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स