Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : सत्याग्रह सेवा संस्थान ने खिलाया राम जानकी मंदिर में भोजन

कहा भूख की वजह से नहीं सोऐगे गरीब,असहाय एवं बच्चे

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नरकटियागंज से सत्याग्रह सेवा संस्था नरकटियागंज के द्वारा वार्ड नंबर 16 के पोखरा चौक रोड राम जानकी मंदिर में गरीब, असहाय,बच्चे एवं बच्चियों सहित लोगों को भोजन कराया सत्याग्रह सेवा संस्था के संस्थापक संजय कुमार ने बताया कि हमारी संस्था निस्वार्थ भाव से पूर्व में किए सभी कार्यों के साथ आज गरीब,असहाय एवं बच्चों को भोजन कराना शुरू किया है।और आगे भी चलता रहेगा।Bihar News : सत्याग्रह सेवा संस्थान ने खिलाया राम जानकी मंदिर में भोजन

सत्याग्रह सेवा संस्था शिक्षा स्वास्थ एवं उनकी हर परिस्थिति में उनके दरवाजे तक जाकर उन सभी लोगों की मदद करती है जो कमजोर वर्ग के लोग होते हैं। उनके पास मदद पहुंचाने का काम निस्वार्थ भावना से करते आ रहे हैं एवं आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और समाज के लोगो से मदद मिलती रही तो हमारी संस्था इससे भी अच्छे तरीका से सभी क्षेत्र में काम करेगी मौके पर सत्याग्रह संस्था के संजय कुमार, रेहान नैयर, राहुल कुमार बरनवाल, मासूम रेजा, अजित राय,रईश अंसारी, औरंगजेब उर्फ इकबाल, के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।Bihar News : सत्याग्रह सेवा संस्थान ने खिलाया राम जानकी मंदिर में भोजन

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स