Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news सत्याग्रह सेवा संस्था हमेशा पुनित कार्यो में देती है भागीदारी : डा. एम. वली

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बाल दिवस के अवसर पर सत्याग्रह सेवा संस्था के द्वारा पुरन चौक स्थित द आमिर पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच कापी,कलम,टॉफी वितरण हुआ एवं मौसम परिवर्तन को देखते हुए विधालय में मुफ्त चिकित्सा एवं जांच के साथ ही मुफ्त दवा की वितरण हुई।

इस कार्यक्रम में नगर के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डा.एम वली के द्वारा लगभग 108 बच्चों का सेहत जांच कर अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ के लिए सलाह। दिया गया ! द आमिर पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक हमीदुद्दीन उर्फ चांद ने बताया की आज ही विधालय में बच्चों के जांच के लिए चंद्रशेखर पैथोलॉजी के व्यवस्थापक रितेश ओझा अपने टीम के साथ उपस्थित थें और लगभग 47 बच्चों का जांच हुआ हैं।

Bihar news सत्याग्रह सेवा संस्था हमेशा पुनित कार्यो में देती है भागीदारी : डा. एम. वलीकार्यक्रम के उपरांत शिशु रोग विशेषज्ञ डा एम वली,चंद्रशेखर पैथोलॉजी के व्यवस्थापक रितेश ओझा एव द आमिर पब्लिक स्कूल के व्यवस्थापक हमीदुद्दीन उर्फ चांद सर को सत्याग्रह सेवा संस्था के संस्थापक संजय कुमार द्वारा मोमेंटम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! फ्री चिकित्सा एवं जांच कराने सैकड़ो बच्चों के साथ अभिवावक उपस्थित हुए! मौके पर सत्याग्रह सेवा संस्था के सचिव रेहान नैयर, कोषाध्यक्ष राहुल बरनवाल, सदस्य अजीत राय, रवि कुमार, मासूम रेजा, रईस अंसारी एवं युनीक्लन हाईजन प्राइवेट लिमिटेड के नैशनल सेल्स मैन अभिमन्यु तिवारी,राकेश कुमार सिन्हा एवं विधालय के वेद प्रकाश उपाध्याय एवं रज्जी नैयर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स