Breaking Newsबिहार

Bihar news-राजापाक प्रखंड के फरीदपुर हाट चौक पर संत बाबा वीर चोहरमल जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संवाददाता-राजेनद्र कुमार

वैशाली/राजापाकर मे बड़े धुमधाम से संत शिरोमणि बाबा वीर चौहरमल जयंती मनाया गया।हाजीपुर लोकसभा अंतर्गत राजापाकर प्रखंड के फरीदपुर हाट चौक पर संत बाबा वीर चोहरमल जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कामेश्वर पासवान एवं संचालन पहलाद यादव द्बारा किया गया।

मौके पर अनेको बुद्धि जीवी और समाजसेवी एवं शिक्षित लोगो ने सर्वप्रथम बाबा वीर चौहरमल के तैलचित्र पर माला अर्पण कर उन्हें नमन करते हूए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल हूए।कार्यकर्ताओं ने उन्हें गर्मजोशी से स्वगात कर फुल माला से लाद दिया।एवं कार्यक्रम को स़बोधित करते हूए कहा कि बाबा वीर चौहरमल ने पूरा जीवन सामाजिक उत्थान के लिए संघर्ष कर समर्पित किया।।उनके जीवन से हम सबो को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Bihar news-राजापाक प्रखंड के फरीदपुर हाट चौक पर संत बाबा वीर चोहरमल जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मौके पर विचार प्रकट करने मे कमलेश कुमार, अजय मालाकार,शैलेद्र गुप्ता, विमल ठाकुर, गौड़ी शकर पासवान, मनोज कुमार, बिंदेश्वर पासवान, नरेश पासवान, सरपंच, रणविजय चौरसिया,, इंदल पासवान, सनोज पासवान पूर्व विधायक डाल, अच्युतानंद सिह,अरविंद कुमार, सानु झा,प्रिस पासवान, अर्जुन पासवान, सजय पासवान, हरिथर ठाकुर, दारोगा पासवान, लक्ष्मण पासवान, मुकेश पटेल,विनोद पासवान सहित सैकडो लोगो ने बाबा वीर चौहरमल जयंती मे शामिल हूए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स