Bihar News: डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करते हूए बलिदान दिवस मनाया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्लहपुर धोबौली पंचायत ग्राम उफरौल मे भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदु किसान मोर्चा हरेश कुमार सिह के निवास स्थान पर डाँ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करते हूए बलिदान दिवस मनाया गया।अध्यक्षता करते करते हूए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिह कहा कि डा,श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन संघर्ष की गाथा है।आजाद भारत मे देश की एकता अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले महान राष्टवादी, संविधान विशेषज्ञ, शिक्षाविद ,जनसंघ के संस्थापक सदस्य उन्होंने देश के लोगो से एक देश मे दो विधान दो प्रधान और दो निशान का मुखालफत करने का आग्रह किया था एवं बिना परमिट जम्मू कशमीर जाने के दौरान रास्ते मे ट्रेन मे ही तत्कालीन सरकार द्बारा उनको गिरफ्तार कर एक छोटे से कमरे के उपरी मंजिल पर एकमात्र नर्स की देखरेख मे जो कभी आती थी।कभी नही आती थी।नजर बौद कर दिया गया था।छोटे से कमरे मे अपना पूर्ण जिदंगी जीते हूए40 दिन संदेहास्पद स्थिति मे उनकी मृत्यु हो गई।इस अवसर पर उपस्थित भाजपा वैशाली अधिवक्ता मंच पूर्व जिला संयोजक स़जय सिह ने भी उनके जीवन की विस्तार पूर्व क चर्चा की तथ मंडल उपाध्यक्ष आमोद कुमार, चंद्र का़त भास्कर, सुरेश सिह,विजय सिंह, अमित सिंह विजली सिह,संजय सिंह रजनीकांत सिस,राहुल सिह,मुकेश सिह,मनोज सिंह, रविद्र सिह आदी ने भी श्रद्धा पूर्व क उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर नमन किया।