Breaking Newsबिहार

Bihar News-राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम फहराते वैशाली के ग्रामीण बच्चे 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

सूरतपुर गांव के दो और चकमजाहिद के एक टॉपर छात्र से मिले जिलाधिकारी

टैलेंट इन साइंस प्रतियोगिता में स्टेट टॉपर हैं ये बच्चे

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक अध्यनरत 7 कक्षाओं में साइंस के मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए बिहार विज्ञान प्रावैधिकी परिषद की ओर से प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई।

कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक यानी कुल सात कक्षाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले कुल 21 स्टेट टॉपर्स में सात स्टेट टॉपर्स वैशाली के हैं।

इसमें छठी कक्षा के प्रथम टॉपर्स देव कुमार, द्वितीय सनी कुमार और तृतीय सपना कुमारी , ये तीनों सूरतपुर गांव के आदर्श पब्लिक स्कूल के छात्र हैं।Bihar News-Rural children of Vaishali flying the flag of their talent at the state level

सूरतपुर महुआ अनुमंडल का एक गांव है, जहां की साक्षरता दर 59.05 प्रतिशत है।बच्चों की उपलब्धि की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा स्वयं अपने कार्यालय कक्ष में इनसे मिले। इन्हें सफलता के लिए बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी।

अपने जिलाधिकारी से मिलकर देव कुमार, पिता श्री शिवनाथ रजक, ग्राम चकमजाहिद, सन्नी कुमार, पिता, श्री अरुण साह, ग्राम सूरतपुर, सपना कुमारी, पिता श्री सनोज राय, ग्राम, सूरतपुर काफी प्रसन्न नजर आए।Bihar News-Rural children of Vaishali flying the flag of their talent at the state level

इन तीन छात्रों के अलावा वैशाली जिला से स्टेट टॉपर में सुगंधा कुमारी, कक्षा सातवीं, मध्य विद्यालय, चंद्रपुरा, राघोपुर, अंशु पटेल, कक्षा सातवीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भानपुर बरेवा,
शुभम कश्यप, कक्षा दसवीं, जवाहर नवोदय विद्यालय और 12वीं की छात्रा मुस्कान कुमारी,
एसआरडीएस हाई स्कूल, कर्णपुरा शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स