Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 28 जुलाई का संकल्प और जनप्रतिरोध का आह्वान

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिमी चंपारण।
भारत के कम्युनिस्ट आंदोलन के महान क्रांतिकारी और भाकपा(माले) के संस्थापक महासचिव कॉमरेड चारु मजूमदार को उनकी 53वीं शहादत की बरसी पर बेतिया पार्टी कार्यालय पर संकल्प सभा कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर सभी दिवंगत नेताओं और महान शहीदों को भी सलाम करते हुये, कम्युनिस्ट आंदोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिये।

Bihar News Resolution of 28th July and call for public resistance

 
भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने कहा कि बिहार में ‘वोटबंदी’ का एक अभूतपूर्व हमला चल रहा है, जो लाखों लोगों से मताधिकार छीन लेने की साजिश है और हमारे संविधान की बुनियाद — सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार — को सीमित और चुनिंदा बना देने का खतरा पैदा कर रहा है.
आगे कहा कि महाराष्ट्र में हमने एक बुरी तरह से धांधली भरे चुनाव का सामना किया, जहां धांधली का तरीका और पैमाना चुनाव के खत्म होने और नतीजों की चोरी के बाद ही सामने आया. लेकिन बिहार में यह सब कुछ हमारी आंखों के सामने हो रहा है. ऐसे में मताधिकार और चुनाव प्रक्रिया को बचाना अब जन-प्रतिरोध का सबसे जरूरी एजेंडा बन चुका है. ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) की शुरुआत बिहार से हुई है और अब इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है. इसे संविधान, नागरिकता और वोट के अधिकार पर सबसे बड़े हमले के रूप में चिन्हित कर, देशव्यापी प्रतिरोध खड़ा करना होगा।

Bihar News Resolution of 28th July and call for public resistance

 
माले नेता भरत शर्मा ने कहा कि बिहार में ‘विशेष गहन पुनरीक्षण’ (SIR) का हमला जारी है, वहीं पश्चिम बंगाल के प्रवासी मज़दूरों को भाजपा शासित राज्यों में ‘अवैध बांग्लादेशी’ बताकर व्यवस्थित रूप से निशाना बनाया जा रहा है. उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, मारा-पीटा जा रहा है, और अपमानित किया जा रहा है. असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मुस्लिमों, हाशिए पर पड़े समुदायों और गरीबों के खिलाफ बड़े पैमाने पर बुलडोज़र अभियान चल रहे हैं. 9 जुलाई की अखिल भारतीय हड़ताल में दिखी मज़दूर-किसान एकता की ताक़त को अब इस फासीवादी हमले के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में बदलना होगा।Bihar News Resolution of 28th July and call for public resistance

 

इनके अलावा सोना लाल पासवान, अशर्फी राम, महेन्द्र राम, ठाकुर पटेल, प्रकाश माझी, मुजबूर्रबान साहब, रजदार, पिंकू, रमाशंकर राम, अरूण तिवारी आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स