Bihar News- घटिया बालू यानि उजले बालू से पंचायत भवन का रिपेयरिंग कराई जा रही है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/हाजीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर पंचायत के मुखियां इन्दू देवी पति नागेश्वर भगत जो तीन पंचातय,के सचिव है।
मझौली पंचायत, चकठकुरसी पंचायत,दाऊनगर पंचायत।तीन पंचायत के सचिव है,वर्तमान मे।और इनके पत्नी इंन्दू देवी दयालपुर पंचायत के वर्तमान मुखियां के पद पर है।मुखिया पति नागेश्वर भगत दयालपुर पंचायत के पंचायत भवन को घठिया बालू से रिपेयरिंग कराकर सरकार के पैसो को हजम करना इनका उदेश्य है।पंचायत मे जहां जहा का कराये सभी जगह इन्होंने ने लूट घसोट का काम किया है।जैसे दयालपुर मे 2022 को इन्होंने नाला का निर्माण किया है वहाँ भी सरकार के पैसो को बंदर बांट किया है।पिछले साल दयालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 मे पूर्व मुखिया मुखिया के बनाएं हूएं नाले को ऊराही कर उसी पर दो दद्दा इंट जोड़बाकर सरकार द्बारा दिया गया पैसा निकाल लिया।और नया नाला। के नाम पर पैसा निकासी कर लिया गया।जबकि वार्ड सदस्य सरिता देवी ने नाले के घठिया निर्माण कराने से देखा और विरोध भी किया था।तीन नम्बर इंट और उजले बालू से से उस नाले का निर्माण कराकर पैसे का निकासी कर लिया गया।स्थानीय लोग भी इसका विरोध किया था।और वर्तमान मे अभी दयालपुर पंचायत भवन का घठिया बालू से रिपेयरिंग किया गया है।
पंचायत भवन पर उजले बालू रखा हूआ है।दयालपुर के उपमुखिया अजय राय के कथनानूसार मुखिया का कहना है कि दयालपुर पंचायत मे लूट खसोठ का काम चल रहा है