Bihar news सात अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच गुदगुदी पंचायत में रेड क्रॉस सोसायटी ने किया राहत सामग्री वितरित – मुखिया

संवाददाता(मोहन सिंह)बेतिया
बगहा अनुमंडल के रामनगर प्रखंड अंतर्गत गुदगुदी पंचायत में रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा सात अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में राहत सामग्री वितरण किया गया।
पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी बेतिया के तत्वाधान में महादलित बस्ती गुदगुदी पंचायत के धोबिया टोला, चमरडिहां – बडगांव के सात अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि गांव के सात अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा राहत सामग्री वितरण किया गया।
मुखिया प्रमोद ठाकुर ने बताया कि वितरण कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त सचिव जगदेव प्रसाद के नेतृत्व में बदरी मांझी, अर्जुन माझी, जिउत मांझी, गिरिजा देवी, पूर्णवासी राम, राजन शर्मा व अब्दुल गनी मियां समेत सात अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर लालबाबु यादव, दिलीप प्रसाद, श्याम राज, दिनेश पटेल, शंभु लाल सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।