संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
महुआ अनुमंडल इकाई सह राजापाकर प्रखंड इकाई का संयुक्त बैठक प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर हाई स्कूल रोड स्थित पूर्व सैनिक संघ कार्यालय परिसर में आयोजित की गई।
जिसकी अध्यक्षता महुआ पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने किया एवं संचालन बालमुकुंद शर्मा ने किया. बैठक में सर्वप्रथम नए सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई एवं संघ द्वारा उनका साल एवं बुके देकर स्वागत किया गया।
उसके बाद जिला प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित जिला संघ महासचिव सुमन कुमार ने संघ के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दिया. महुआ अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने इसीएचएस और स्पर्श के बारे में विस्तृत जानकारी दिया . जिला से आए संघ के उपाध्यक्ष नान्टुन पांडे ने संघ के मजबूती पर विशेष जोर दिया,
प्रखंड संघ का विस्तार करते हुए आज की बैठक में राजापाकर प्रखंड के अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा को सर्व सम्मती से चयनित किया गया. साथ ही सचिव के पद पर हरेंद्र ठाकुर और उपाध्यक्ष के पद पर हरिहर प्रसाद सिंह चयनित किए गए . वहीं बैठक में जिला सैनिक बोर्ड हाजीपुर के द्वारा दिए गए कैलेंडर और स्मारिका का पुर्व सैनिकों के बीच वितरण किया गया .पूर्व सैनिकों को परिचय पत्र जिला पूर्व सैनिक संघ द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्ड का भी वितरण किया गया ।
सभा के अंत में नान्टुन पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं भारत माता के जयकार के बाद सभा का समाप्ति किया गया .मौके पर उपस्थित महुआ एवं राजापाकर के उपस्थित पूर्व सैनिकों में मुन्ना कुमार ,महेंद्र राय, बालमुकुंद शर्मा ,मनोहर साह ,रामा शंकर राय, देवेंद्र ठाकुर, महेंद्र राय ,रघुनाथ सिंह, रमेश प्रसाद सिंह ,रीमा कुमारी ,श्रीकांत शर्मा, सुधीर कुमार, भिखारी राय, बलिंदर रजक, हरेंद्र ठाकुर, पूरन राय, प्रवीण कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, रामचंद्र राय, संतोष कुमार, राम स्वार्थ सिंह सहित अनेक लोग शामिल है।