Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– हरिहरपुर विज्ञान केंद्र वैशाली के दो प्रतिभागी महनार निवासी विजय साह को मधुमक्खी पालन में उत्कृष्ट किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । प्रदर्शन करने एवं नीलम देवी को केले रेशा परसंस्करण में केला रेशा से विभिन्न कलाकृति बनाकर स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बने के लिए डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कुलपति डॉक्टर पीएस पांडे द्वारा साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।Bihar News-Rajapakar-- Two participants of Hariharpur Science Center, Vaishali including Mahanar resident Vijay Sah were awarded with excellence in beekeeping

 

ज्ञात हो कि डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर में 15 फरवरी से 17 फरवरी तक तीन दिवसीय किसान मेला का आयोजन किया गया था. जिसमें हरिहरपुर वैशाली से प्रशिक्षण प्राप्त कर मधुमक्खी पालन और केले रेशे में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 17 फरवरी को मेले  के समाप्ति उपरांत विश्वविद्यालय परिसर में सम्मानित किया गया है।

Bihar News-Rajapakar-- Two participants of Hariharpur Science Center, Vaishali including Mahanar resident Vijay Sah were awarded with excellence in beekeeping

  उनके सम्मानित होने पर कृषि विज्ञान केंद्र हरिहरपुर वैशाली के प्रधान डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, कविता वर्मा, कुमारी नम्रता, रमाकांत कुमार, सोनू कुमार, आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है तथा कहा कि वे निरंतर अपने कार्यों में निखार लाए खुद स्वराज्यगर करें एवं आसपास के महिलाओं पुरुषों को भी प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएं ताकि वह स्वरोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर सके।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स