Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– रात्रि में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

 

वैशाली /राजापाकर

खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल इस असमय की बरसात के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई है. जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से खेतों में पानी भर गया है।

Bihar News-Rajapakar-- The unseasonal rain at night has broken the back of the farmers कटाई के लिए तैयार गेहूं की बालियां पानी में भीगने और तेज हवाओं से गिरने के कारण खराब हो गई हैं. किसानों का कहना है कि इस बारिश से न केवल फसल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है. बल्कि उपज में भी भारी कमी आने की आशंका है।हमने पूरे साल कड़ी मेहनत की और अच्छी फसल की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन इस बेमौसम बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया. पानी भरने से गेहूं के दाने काले पड़ जाएंगे और बाजार में इसकी कीमत नहीं मिलेगी. हमारे लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. अनेक किसान महेश पंडित, लाल बाबू सिंह, गणेश राय ,रविंद्र सिंह, मिंटू सिंह आदि ने बताया कि यही गेहूं की फसल से किसान साल भर आटा खाते हैं एवं उसके भुसे को अपने जानवरों को साल भर खिलाते हैं .भारी बारिश से उनके आस पर पानी फिर गया है. विगत कुछ वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि  लगातार तीसरी बार बारिश ने रवि की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।Bihar News-Rajapakar-- The unseasonal rain at night has broken the back of the farmers

किसानों का कहना है कि पहले से ही महंगाई और अन्य समस्याओं से जूझ रहे किसानों के लिए यह बेमौसम बारिश एक और बड़ा झटका है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करने और उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स