Bihar News-राजापाकर ।प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत स्थित जहिंगरा टोला में अवस्थित मनोकामना हनुमान मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस अवसर पर भव्य पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी सजावट से आकर्षक रूप में सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया। सुबह से ही पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया था, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की आराधना कर परिवार एवं समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। देर शाम तक भजन-कीर्तन का आयोजन होता रहा, जिसमें भक्तों ने पूरे मनोयोग से भाग लिया।
कार्यक्रम में परमानंद सिंह (डीलर), गुड्डू सिंह, मुकेश सिंह,सत्यप्रकाश सिंह, छोटू सिंह, अशोक सिंह ,कुंदन, चंदन, शिवम, सुंदरम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।ग्रामीणों ने मंदिर की निरंतर प्रगति और धार्मिक आयोजनों की नियमितता की कामना की।