Bihar News-राजापाकर –राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर के परिसर में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को 2005 बैच के आईपीएस श्री मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म 12th फेल दिखाया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सिनेमा मे आईपीएस मनोज कुमार शर्मा के जीवन का जीवंत कहानी है. की कैसे मध्य प्रदेश राज्य के चंबल क्षेत्र जो डाकुओं के लिए बदनाम है. वहां के छोटे से गांव से संघर्ष करते हुए मनोज कुमार शर्मा आईपीएस बने. 12 वी फेल होने के बाद भी हार नहीं मानी एवं फिर अपना प्रयास जारी रखा ।
प्राचार्ज डॉक्टर श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने फिल्म के बारे में कहा कि हम सभी छात्र आज यहां पर फिल्म देखने आए है.जो हमें शिक्षा देती है कि हमारे अंदर जज़्बा हो तो कोई काम असंभव नहीं होता है. इसलिए हम सब 12th फेल फिल्म से प्रेरणा लेकर कितना भी जीवन कठिन हो हम हार नहीं मानेंगे और जब तक सफलता नहीं मिलती तब तक हम रुकेंगे नहीं ।
मौके पर प्रोफेसर सोनी कुमारी, डॉक्टर कुमार संजीव रंजन, राकेश कुमार, छात्र सचिन कुमार, प्रियांशु राज, खुशी कुमारी सहित अनेक छात्र-छात्रा फिल्म को देखा तथा उससे सीख लिया।