Bihar News-राजापाकर– महान स्वतंत्रता सेनानी सह क्रांतिकारी नेता एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय बच्चन शर्मा के परिजन भी नल जल योजना से विगत दो माह से पानी नहीं मिलने से भारी आक्रोश व्याप्त है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस संबंध में बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी स्वर्गीय बच्चन शर्मा के पुत्र बसंत कुमार सिंह ने अनेक लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल को दिया है .जिसमें कहा गया है कि बैकुंठपुर पंचायत के बाद नंबर आठ में दो महीने से नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है।
हम सभी आम जनता इस भीषण गर्मी में पानी के अभाव में काफी परेशान है. हम सभी जनता इस आवेदन के माध्यम से आपको सूचित करते हैं कि आखिर हम लोगों का पानी बंद क्यों हो गया है. आवेदन में उनकी बातों पर ध्यान देते हुए शीघ्र पानी चालू करने की बात कही गई है. आवेदन की छाया प्रति मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं जिला समाहर्ता हाजीपुर वैशाली को भी प्रेषित की गई है।
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले वार्ड नंबर आठ के आम जनता में बसंत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार राय, रामेश्वर राय ,रामानंद राय ,सीताराम राय, सुरेश प्रसाद यादव, महेश्वर राय, रविंद्र राय, विक्रम कुमार, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल है।