Bihar News-राजापाकर — प्रखंड के विभिन्न राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत विभिन्न वर्गों के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
सरकारी विद्यालयों में खेल प्रतिभा को पहचानने के लिए शिक्षा विभाग एवं खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में मशाल कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही आज शुक्रवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में मशाल कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ,खेल शिक्षक बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, केशव नारायण राय, राजकुमार रवि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इसके अंतर्गत पांच विधाओं एथलेटिक्स, साइकलिंग, फुटबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी में छात्र-छात्राओं को भाग लेना है. यह कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित है. जिसके प्रथम दिन कबड्डी एवं ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. आज के आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता ऐल्लो टीम एवं व्हाइट टीम के बीच खेला गया. जिसमें ऐल्लो टीम विद्यालय स्तर पर विजई रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही कर लिया गया था. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार तीन दिनों तक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
विद्यालय स्तर पर सफल प्रतिभागी को सीआरसीसी के स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छुपे प्रतिभा को निखारकर राज्य और राष्ट्र स्तर तक ले जाना है। जिला स्तर तक अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को मेडल के साथ पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।