Bihar News-राजापाकर। शिक्षा से ही होगा समाज का सुधार। शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज की हर समस्या का निदान किया जा सकता है

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली/राजापाकरउक्त बातें आदर्श तरुण जागरण फाउंडेशन के संस्थापक अमर सर ने राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के भलुई रोड में नव स्थापित कोचिंग सेंटर रेडिएंट क्लासेस के उद्घाटन समारोह के मौके पर कही।
राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के भलुई रोड में सोमवार को रेडिएंट क्लासेस का उद्घाटन किया गया । मौके पर अनेक शिक्षाविद, समाजसेवी, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे। कोचिंग सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमर कुमार एवं मधुप रंजन वर्मा ने फीता काटकर किया।
मौके पर संस्थान के निदेशक विपिन कुमार ने बताया कि हमारी संस्था गरीब एवं मेधावी छात्राओं को निशुल्क शिक्षक देने का कार्य करेगी साथी दिव्यांग विद्यार्थियों को भी मेरे कोचिंग में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान,प्रवीण कुमार, अप्पू श्रीवास्तव, विपिन कुमार, गौतम कुमार, वासुदेव प्रसाद ,सुजीत कुमार, अशोक राय, अलका, सोनम, शिवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।