Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर —राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बीएमडी महाविद्यालय दयालपुर के परिसर में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /दयालपुर

कार्यक्रम मे रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में छात्रों ने रंगोली बनाया. कार्यक्रम का मंच संचालन रितु कुमारी एवं निशा कुमारी ने किया. छात्रा कामाख्या कुमारी एवं खुशी कुमारी ने स्वागत गीत से सभी का स्वागत किया. उद्घाटन भाषण डॉक्टर श्वेता राय ने दिया और कहा की सावन में प्रकृति की छटा निराली होती है।

Bihar News-Rajapakar ---Sawan festival was organized in the campus of BMD College Dayalpur by the National Service Scheme

प्रकृति हर जगह भूमि को पेड़ पौधे को सजाती है. हर जगह हरियाली छा जाती है .प्राचार्य डॉक्टर श्याम रंजन प्रसाद ने कहा सावन का महीना प्रकृति का सुंदर भव्य एवं मनभावक महीना है. इस महीने में प्रकृति धरती को प्यास बुझती है. संपूर्ण वातावरण शिवमय हो जाता है. कार्यक्रम में छात्राओं ने मेहंदी, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. मेहंदी में डोली कुमारी को प्रथम स्थान, रंगोली में प्रगति कुमारी को प्रथम स्थान, पेंटिंग में करीना कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत एवं नृत्य पर छात्रों ने मनमोहन प्रदर्शन किया।

Bihar News-Rajapakar ---Sawan festival was organized in the campus of BMD College Dayalpur by the National Service Scheme

छात्र करीना ने सावन का महीना गीत ,कामाख्या ने कजरी गीत, अमीशा कुमारी ने शिव भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी. छात्रा सोनी कुमारी एवं अर्चना कुमारी ने कजरी नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दिया. मौके पर विद्यालय के सभी छात्र छात्रा, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स