Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर —प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के बंघारा ग्राम निवासी संतोष कुशवाहा को राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य बनाए गये 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर
प्रखंड जदयु कार्यकर्ताओं ने उन्हें  बधाई दिया है. वही प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दिया है. तथा कहा कि संतोष कुशवाहा पार्टी के पुराने, कर्तव्यनिस्ट जमीन से जुड़े, पार्टी के वफादार कार्यकर्ता है।

Bihar News-Rajapakar --- Santosh Kushwaha, resident of Banghara village of Rajapakar Southern Panchayat of the block area, was made a member of the Political Advisory Committee. उनके अनुभव का आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ प्राप्त होगा. बधाई देने वालों में जदयु प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय ,किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, शत्रुघ्न सिंह ,भीम कुमार, बजरंग सिंह, अशोक कुमार, माधव सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनाथ सिंह, मोहन पटेल, बरमानंद पाटिल, सुखाई दास, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, अरूण पटेल, परमानंद सिंह, मनोज कुमार सज्जन आदि शामिल है।Bihar News-Rajapakar --- Santosh Kushwaha, resident of Banghara village of Rajapakar Southern Panchayat of the block area, was made a member of the Political Advisory Committee.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स