Bihar News-राजापाकर–पीएम श्री गोरखनाथ सूर्य देव उच्च विद्यालय बैकुंठपुर के परिसर में शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
मशाल खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक आयोजित की गई।
प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर के प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेल जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग अंडर 14 एवं अंडर 16 के अंतर्गत 60 मीटर, 100 मीटर दौड़, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़, कबड्डी, वालीबाल, लंबी कूद, साइकलिंग आदि खेलों का आयोजन करते हुए विजेता बच्चों की सूची में 100 मीटर दौड़ में सुप्रिया रानी, बालक वर्ग में अजमत अली, 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अलका कुमारी, प्रियांशु कुमारी, कबड्डी में निधि कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजली कुमारी, स्लो साइकिलिंग रेस में ऋतिक कुमार, लॉन्ग जंप में सद्दाम, 400 मीटर रेस में प्रिंस कुमार चंद्रवंशी आदि विजय घोषित किए गए।
विजेता बच्चों को बैकुंठपुर पंचायत के मुखिया एवं जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मजे लाल राय, सरपंच शंकर कुमार, विद्यालय के सचिव विपिन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका संवर्धन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कपिल देव महतो, शिक्षक संजीव कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।