Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर —प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत एवं बखरी बराई पंचायत में पंचायत बार बूथ कमेटी की बैठक किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

बैठक में बूथ कमेटी के सदस्य गण अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष ,पंचायत के  सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुआ।

Bihar News- Rajapakar --- Panchayat wise booth committee meeting was held in Narayanpur Bujurg Panchayat and Bakhri Barai Panchayat of the block area

कार्यकर्ता  को सरकार द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने एवं उसका प्रचार प्रचार कर लाभान्वित करवाने की बात कही. कार्यकर्ताओं से कहा गया कि जब तक भुथ कमेटी मजबूत नहीं होगा. हम चुनाव नहीं जीत सकते. इसलिए भूथ कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया गया।

Bihar News- Rajapakar --- Panchayat wise booth committee meeting was held in Narayanpur Bujurg Panchayat and Bakhri Barai Panchayat of the block area

मुख्य रूप से राजापाकर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम  कार्यक्रम में उपस्थित हुए. कार्यक्रम प्रभारी छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम , छात्र जदयु के महासचिव अमित कुमार, प्रखंड अध्यक्ष श अवधेश राय, श्याम सुंदर राय ,रंजीत राय, शत्रुघ्न सिंह, सोहन कुमार राम, टुनटुन  राम, रामचंद्र राम, वीरचंद्र सिंह, संजीत कुमार राय, अरविंद राय , अश्वनी कुमार, सोनू कुमार,  अभिमन्यु कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स