Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के बिशुनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत के पंचायत भवन परिसर में अपना पंचायत अपना प्रशासन 3 कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल ने किया. मौके पर पंचायत के विभिन्न वॉर्डों से अनेक महिला पुरुष ने अपनी-अपनी समस्याओं को ले शिविर में आवेदन दिया।Bihar News:- Rajapakar-- Our Panchayat Our Administration 3 program was organized in the Panchayat Bhawan premises of Bishunpur Balbhadra alias Gauspur Bariyarpur Panchayat of the block area.

. मौके पर उपस्थित रामप्रवेश पासवान ने सभी गरीब दलित महा दलित लोगों को बताया कि इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने की तिथि 30 अप्रैल तक एक माह बढ़ाई गई है।जो भी गरीब दलित महा दलित का नाम प्रतीक्षा सूची में छूटा है वह नाम दर्ज करवा ले. वही नल जल समस्याओं को लेकर भी लोगों ने शिविर में आवेदन दिया। जिसे पीएचडी के जेई को आवेदन सुपुर्द किया गया तथा शीघ्र उनकी समस्याओं के निदान की बात कही. शिविर में विभिन्न विभागों से आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें नल जल योजना से पांच, आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए जॉब कार्ड बनाने के लिए दस, बिजली से संबंधित चार ,राशन कार्ड बनाने के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए।वही शिविर में अन्य विभागों के पदाधिकारी गायब रहे. जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया ।

Bihar News:- Rajapakar-- Our Panchayat Our Administration 3 program was organized in the Panchayat Bhawan premises of Bishunpur Balbhadra alias Gauspur Bariyarpur Panchayat of the block area.

मौके पर उपस्थित पदाधिकारी एवं पंचायत कर्मियों में बीपीआरओ सुधीर रंजन कुमार सिंन्हा राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी, रामप्रवेश पासवान, विकास कुमार, विमल कुमार, कमलेश्वर राय, विक्रम बहादुर, किशोर कुमार,  नरेश राम, धर्मेंद्र राम, सुनील कुमार चौधरी, राहुल कुमार पासवान ,विजय कुमार, देवेंद्र सिंह, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक  दानिश अनवर सहित शिविर में आए अन्य लोगों में मिंटू पासवान, वीरेश पांडे, गौरव कुमार, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, बिंदेश्वर सिंह, राजेश राम, राम दयाल राम, मुन्ना कुमार, महेश कुमार आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स