संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र किशोर निषाद ने किया एवं संचालन मनोज पासवान ने किया. जयंती समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया
।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. पहुंचते ही उनका स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों अंग वस्त्र माला एवं तलवार भेंट कर किया गया. उन्होंने बाबा वीर चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बाबा वीर चौहरमल के त्याग, बलिदान और सामाजिक न्याय के प्रति उनके समर्पण को याद किया. उन्होंने कहा कि बाबा वीर चौहरमल न केवल एक महान लोक देवता थे बल्कि वे समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे. उनके आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं और समाज में समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान पीढ़ी को बाबा वीर चौहरमल के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलकर एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
इस मौके पर पूर्व सांसद वीर चंद्र पासवान, घनश्याम दाहा, प्रमोद शर्मा, अशोक पासवान, शिवनाथ पासवान, मनोज पासवान, पारस गुप्ता, सुनील सिंह, गौरीशंकर पासवान ,शिवनाथ पासवान, महेश्वर पासवान, राजीव रंजन, रंजीत पासवान, नागेंद्र सिंह, राजकुमार पासवान, हरिलाल राय, गुड्डू राय, गोलू कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर राम ,शंभू दास ,बालेंद्र दास, सहित दर्जनों लोग शामिल हैं ।