Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– जिला प्रशासन वैशाली के पहल पर प्रखंड क्षेत्र के लगुराव बिलंदपुर पंचायत के राजकीय प्रारंभिक विद्यालय बाकरपुर के परिसर में अपना पंचायत अपना प्रशासन 3 का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर . जिसकी अध्यक्षता मुखिया अजित सिंह ने किया. मौके पर पंचायत के विभिन्न वाडो से अनेक महिला पुरुष अपने-अपनी समस्याओं को ले शिविर में पहुंचे. शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 6 आवेदन प्राप्त हुए।

Bihar News-Rajapakar-- On the initiative of District Administration Vaishali, Apna Panchayat Apna Administration 3 was organized in the premises of Government Primary School Bakarpur of Lagurav Bilandpur Panchayat of the block area. जिसमें आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए तीन आवेदन, पीसीसी सड़क निर्माण के लिए एक आवेदन, सोलर लाइट के लिए एक आवेदन, नल जल योजना में खराबी के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं विभिन्न विभागों के अधिकतर पदाधिकारी शिविर से गायब दिखे .ज्यादा समस्या राशन कार्ड एवं राजस्व विभाग से था जिसके जो कोई भी पदाधिकारी या कर्मी शिविर में उपस्थित नहीं थे. जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया. कोई भी अधिकारी कर्मी शिविर में रुचि नहीं ले रहे. ना ही कोई पदाधिकारी अपनी अनुपस्थिति में कोई प्रतिनिधि भेज रहे हैं।

Bihar News-Rajapakar-- On the initiative of District Administration Vaishali, Apna Panchayat Apna Administration 3 was organized in the premises of Government Primary School Bakarpur of Lagurav Bilandpur Panchayat of the block area.

मौके पर उपस्थित मुखिया अजित सिंह, सचिव सुमित कुमार, आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार, विकास मित्र लक्ष्मी कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक दानिश अनवर, राकेश कुमार ,संजीत कुमार, मोनू कुमार, केश नाथ राय, रामचंद्र राय, उपेंद्र राय, विनोद राय, मनोज राय आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स