Bihar News-राजापाकर– बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड सेविका सहायिका संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
बाल विकास परियोजना कार्यालय राजापाकर के परिसर में सेविका सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष सरिता कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को ले धरना प्रदर्शन किया।
उनके मुख मांगों में एफआरएस के तहत टीएचआर करने का आदेश को निरस्त किया जाए. पोषण ट्रैकर पर काम करने के लिए 5G मोबाइल सेट दिया जाए एवं रिचार्ज हेतु ₹5हजार सालाना पैसा सेविकाओं को दिया जाए. गुजरात हाई कोर्ट के निर्णय के आलोक में सेविका सहायिका को सरकारी करण किया जाए. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेजुएटी लागू हो.पोषाहार राशि में वृद्धि किया जाए एवं पोषाहार सामग्री बाजार रेट से दिया जाए सहित विभिन्न मांगे शामिल है. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केदो की सेविका सहायिका शामिल हुई. जिला अध्यक्ष सरिता कुमारी ने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक प्रखंड से लेकर जिला एवं राज्य तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
विभिन्न राज्यों में सेविका सहायिका को नियमित किया गया है एवं मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. जबकि बिहार में सेविका को 7हजार एवं सहायिका को चार हजार मानदेय राशि दी जा रही है. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता. मौके पर उपस्थित प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केदो के सेविका सहायिकाओं में सरिता कुमारी, सारिका कुमारी, अंजली कुमारी, अनुराधा कुमारी ,पूजा कुमारी, हिरण कुमारी, गीता कुमारी, संजू देवी, वंदना सिंह, चंद्रावती देवी, प्रमिला सिंह, गायत्री देवी, इंदिरा देवी सहित दर्जनों सेविका सहायिका शामिल है।