Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर–राष्टीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान पटना केन्द्र द्वारा चार दिवसीय कॄषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । कृषि विज्ञान केन्द्र हरिहरपुर वैशाली में “प्याज की उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं कटाई उपरांत प्रबन्धन” विषय पर  एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में वैशाली जिले के अलग अलग कई गांवों से लगभग 25 किसानो ने हिस्सा लिया ।

Bihar News-Rajapakar--National Horticulture Research and Development Institute Patna Center organized a four-day farmer training program 

 

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र हरिहरपुर वैशाली के बैज्ञानिकों ने अलग अलग विषयों पर अपनी राय किसानो के साथ साझा कर प्याज उत्पादन के प्रति जागरूक किया. इस कार्यक्रम में राष्टीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान पटना केन्द्र के प्रभारी डॉ. एच.एम. सिंह ने किसानों को खरीफ मौसम में प्याज उत्पादन करने की उन्नत विधि बताई. और कहा कि प्याज एक नगदी फसल है. जिसे किसान भाई खरीफ प्याज उत्पादन कर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. तथा किसानों को किसी भी तरह की समस्या जैसे बीज, रोग, बिमारी  आदि के निदान का हर संभव प्रयास करते रहने का भी भरोसा दिया. कृषि विज्ञान केन्द्र हरिहरपुर वैशाली के वरिय बैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ  अनिल कुमार सिंह ने किसानों को खरीफ मौसम में प्याज उत्पादन के विभिन्न विंदु जैसे मिट्टी व पानी की जानकारी तथा खरपतवार नियंत्रण से निपटने के लिए विस्तृत जानकारी दी.  कम से कम सही मात्रा में रासायनिक खाद डालने का आग्रह किया.  आगे कहा कि वैशाली जिले में प्याज उत्पादन के अपार संभावनाएं हैं ।

Bihar News-Rajapakar--National Horticulture Research and Development Institute Patna Center organized a four-day farmer training program 

 किसानों से निवेदन किया कि अन्य फसलों के साथ साथ प्याज भी उत्पादन करें .और दुसरो को भी इस बात से अवगत करवाये. साथ ही इस चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में कहा कि राष्टीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान पटना केन्द्र को धन्यवाद देते हैं कि इस कार्यक्रम को हरिहरपुर में कराने फैसला किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स