Bihar News-राजापाकर— प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर उत्तरी पंचायत निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत कैप्टन सह जल जीवन हरियाली एवं पर्यावरण योजना के प्रखंड ब्रांड एंबेसडर महेंद्र राय दिल्ली में आगामी 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में में शामिल होंगे

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
उन्हें पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान मिलने जा रहा है. भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान 2024-25 के अंतर्गत देशभर से चयनित सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों की सूची जारी की गई है।
जिसमें बिहार से भेजी गई सूची में महेंद्र राय का नाम शामिल है. वे जल-जीवन हरियाली अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में वर्षों से पर्यावरण बचाओ मुहिम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. प्रखंड के विभिन्न सार्वजनिक जगहो , विद्यालयों में जाकर वृक्षारोपण करना एवं बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें वृक्ष भेंट कर तोहफा देना उनका मुख्य कार्य होता है. बिहार सरकार की ओर से संयुक्त सचिव पूनम कुमारी द्वारा भारत सरकार को भेजे गए पत्र में दस उत्कृष्ट स्वयंसेवकों की सूची भेजी गई है. जिनमें महेंद्र राय भी शामिल हैं. जिसमे वे भी 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर होने वाले समारोह में विशेष अतिथि रहेंगे. महेंद्र राय के चयन पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
केसीआई स्कूल के निदेशक सत्यप्रकाश सिंह, न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मंजे लाल राय, बजरंग सिंह, छोटू सिंह, गुड्डू सिंह अनेक लोगों ने भारत सरकार के इस सामान्य के लिए उन्हें बधाई दिया है।