Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर –थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

मौके पर अंचल अधिकारी गौरव कुमार, थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित विभिन्न रैयत अपने-अपने भूमि विवादों को ले शिविर में पहुंचे. अपने विभिन्न समस्याओं को ले शिविर में आवेदन दिया ।

Bihar News-राजापाकर --थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

अंचलाधिकारी ने अनेक वादों का दोनों पक्षों की सहमति से मौके पर निपटारा किया. वहीं उन्होंने खाता, खेसरा, रकवा, जमाबंदी में सुधार के लिए साइबर कैफे दुकान से ऑनलाइन करने की सलाह दिया. वही जो म्यूटेशन किसी कारण से अंचल कार्यालय द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं उसके लिए डीसीएलआर महुआ कार्यालय में ऑनलाइन करने की बात कही. शिविर में अनेक भूमि विवादों को देखा गया. जिसमें वादी सुरेश साह बनाम प्रतिवादी सुदीन साह दोनों ग्राम जाफरपट्टी के भूमि विवाद को देखा. जिसमें दखल कब्जा को लेकर विवाद था. जिसमें वादी उपस्थित थे जबकि प्रतिवादी अनुपस्थित थे. वादी का कहना है कि उनके छोटे भाई सुदीन शाह के द्वारा जबरन मेरे जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. दोनों दोनों पक्षों को अगले शिविर में आने के लिए नोटिस निर्गत किया गया।

Bihar News-राजापाकर --थाना परिसर राजापाकर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया

संजय कुमार बनाम राम चरण सिंह व बिधनचंद्र सिंह के भूमि विवाद को देखा जिसमें जमीन मापी होने के बावजूद दखल कब्जा नहीं दिया गया है. इसमें भी दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर शिविर में अपना अपना पक्ष रखने क रखने  का निर्देश दिया गया. अन्य भूमि विवादों को भी देखा. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दोनों पक्षों को भूमि विवाद को ले विवाद नहीं करने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स