Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– जदयु द्वारा विधानसभा स्तरीय बुथ कमेटी की बैठक बभनी मठ स्थित बीपीएस आईटीआई के परिसर में आयोजित किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

बैठक में राजापाकर विधानसभा के तीनों प्रखंड देसरी, सहदेई, राजापाकर के बूथ कमेटी के पंचायत अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष एवं बीएलओ 1 उपस्थित हुए. वही सभी बुथो पर बीएलओ 2 बनाने पर चर्चा किया गया. बैठक में तीनों प्रखंड के जदयू के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Bihar News-Rajapakar-- JDU organized a meeting of the assembly level booth committee in the premises of BPS ITI located at Babhani Math बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा हुआ. सभी कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी मजबूत करने पर बल दिया गया.  पार्टी स्तर पर बीएलओ बनाने तथा सभी बुथो पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने का निर्देश दिया गया. वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं पर चर्चा हुआ एवं उसका प्रचार प्रसार करने आम जनता को उससे लाभान्वित करने में सहयोग करने की पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया ।

Bihar News-Rajapakar-- JDU organized a meeting of the assembly level booth committee in the premises of BPS ITI located at Babhani Math

बैठक में उपस्थित पूर्व प्रत्याशी महेंद्र राम ,  वैशाली जिला प्रभारी राजेश त्यागी,  जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, देसरी प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सहदेई प्रखंड अध्यक्ष जागेश्वर कुमार मेहता,भीम कुमार, शिवनाथ सिंह, शत्रुघ्न सिंह, ब्रजकिशोर गुप्ता, रविंद्र सिंह, राकेश कुमार चौरसिया, सकलदीप सिंह, मोहम्मद राजा, चंदन कुमार, जितेंद्र कुमार, अरुण पटेल, भूषण कुमार, अमित कुमार, डॉक्टर रमेश सिंह ,राज किशोर सिंह, रमाशंकर पटेल, देवेंद्र सिंह, मोहम्मद जिलानी, विनोद पटेल, हरे राम ठाकुर ,दिलीप साह सहित अनेक लोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स