Bihar News-राजापाकर– आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को ले आज प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडियो आनंद प्रकाश द्वारा सभी मतदान कर्मियों को पैसा एवं मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
प्रखंड कार्यालय राजापाकर में डिस्पैच सेंटर बनाया गया था. जहां से परजाईडिग अफसर, पीवन,पीटु,पी3b, पी3a को मतदान सामग्री के साथ बुथो पर रवाना किया गया. वही कल मंगलवार को पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों के द्वारा सभी बूथ पर ईवीएम मशीन पहुंचाया जाएगा ।
सभी मतदान केन्द्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. सभी बुथो पर पारा मिलिट्री के विशेष जवान तैनात किए जाएंगे. ज्ञात हो की प्रखंड क्षेत्र में लगुराव बिलंदपुर पंचायत में एकमात्र मुखिया पद के लिए चुनाव हो रहा है. वहीं राजा पाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड 13 में वार्ड सदस्य पद एवं बैकुंठपुर पंचायत के वार्ड तीन में पंच पद सदस्य के लिए चुनाव हो रहा है. कुल 18 डिस्पैच पार्टी को बुथो पर रवाना किया गया. 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से 5 शाम तक मतदान होगा. सभी बुथो पर पेयजल, शौचालय ,रैम, साफ सफाई की व्यापक व्यवस्था की गई है. प्रखंड कार्यालय परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है ।
मतदान के बाद सभी बक्सो को प्रखंड कार्यालय में लाया जाएगा. वही 11 जुलाई को मतगणना प्रखंड कार्यालय परिसर में होगी।