Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– कबीर मठ आश्रम राजापाकर के मठाधीश श्री श्री 108 श्री महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री साहब के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक महीना के प्रथम रविवार को कबीर आश्रम परिसर में दिन के 10बजे से 12बजे तक भजन कीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन होगा

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

इसके बाद मौके पर उपस्थित लोगों के बीच भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा. सभी साधु संत, कबीरपंथी, समाजसेवी, ग्रामीण, सत्संग प्रेमियों का आह्वान किया गया कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।

Bihar News-Rajapakar-- Head of Kabir Math Ashram Rajapakar Shri Shri 108 Shri Mahant Gyan Prakash Shastri Sahab told that on the first Sunday of every month, Bhajan Kirtan and discourse will be organized in Kabir Ashram premises from 10 am to 12 pm.

कार्यक्रम के अनुसार आज आश्रम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसको संबोधित करते हुए महंत ज्ञान प्रकाश शास्त्री ने कहा कि मनुष्य के शरीर में ईश्वर विराजमान है हमें इन्हें प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. यह प्राप्ति हमे सदगुरु कबीर साहब के बताए मार्ग पर चलने से ही प्राप्त होगा।

Bihar News-Rajapakar-- Head of Kabir Math Ashram Rajapakar Shri Shri 108 Shri Mahant Gyan Prakash Shastri Sahab told that on the first Sunday of every month, Bhajan Kirtan and discourse will be organized in Kabir Ashram premises from 10 am to 12 pm.

मौके पर अनेक सत्संग प्रेमी, कबीर पंथी, ग्रामीण उपस्थित हुए .जिसमें बिंदा गोसाई, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मंजय लाल राय, रविंद्र प्रसाद सिंह सहित अनेक संत एवं भक्तगण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स