Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड स्थित जीवन ज्योति नर्सिंग होम के 21वीं वर्षगांठ पर नर्सिंग होम परिसर में भगवान विष्णु धन्वंतरि  के प्रतिमा का स्थापना दिवस समारोह

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । हरसोलाशपूर्वक मनाया गया. भगवान विष्णु धन्वंतरी के पूजा अर्चना की गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया. नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग से मान्यता प्राप्त प्रखंड मुख्यालय का एकमात्र नर्सिंग होम है। जहां प्राथमिक चिकित्सा से लेकर अन्य सुविधाएं उपलब्ध है .24 घंटे यहां सेवा दी जाती है. गरीब  रोगियों को विशेष सुविधा दी जाती है उन्हें कार्य में आर्थिक रूप से रियायत दी जाती है ।Bihar News-Rajapakar-- Foundation day celebration of the statue of Lord Vishnu Dhanvantari in the nursing home premises on the 21st anniversary of Jeevan Jyoti Nursing Home located on Thana Road of the block headquarters

असहाय बेसहारा लोगों को निशुल्क इलाज किया जाता है. ज्ञात हो कि जीवन ज्योति नर्सिंग होम प्रखंड क्षेत्र का पहला नर्सिंग होम है जो 21 साल से निरंतर चल रहा है. लोगों को नर्सिंग होम का बहुत बड़ा सहारा है .कोई भी बीमारी होने पर तुरंत पर इस नर्सिंग होम में आते हैं जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनकी चिकित्सा की जाती है. पटना हाजीपुर जाने से उन्हें छुटकारा मिलता है ।

Bihar News-Rajapakar-- Foundation day celebration of the statue of Lord Vishnu Dhanvantari in the nursing home premises on the 21st anniversary of Jeevan Jyoti Nursing Home located on Thana Road of the block headquarters

मौके पर उपस्थित लोगों में दिनेश राय,राजकुमार, सुनील कुमार, जीवन कुमार, समीर कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार ,कन्हाई कुमार शाह, भोला कुमार सहित अनेक लो शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स