Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के भुवनेश्वर चौक पर स्थित न्यूटन क्लासेस के परिसर में बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों ने बच्चों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स एवं सुझाव दिए. न्यूटन क्लासेस के निदेशक अमरनाथ चौहान ने बच्चों से कहा कि वह बोर्ड परीक्षा को लेकर बिल्कुल भी ना घबराए. पढ़ाए गए विषयों का अच्छे से रिवीजन करते रहें. परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे।

Bihar News-Rajapakar-- Farewell felicitation ceremony was organized for the students who appeared for matriculation examination from Bihar Board in the premises of Newton Classes located at Bhubaneshwar Chowk of the block area. परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़े एवं प्रश्नों का उत्तर टू द पॉइंट लिखें. मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के बीच कलम कॉफी डायरी का वितरण किया गया .एवं विभिन्न जांच परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। Bihar News-Rajapakar-- Farewell felicitation ceremony was organized for the students who appeared for matriculation examination from Bihar Board in the premises of Newton Classes located at Bhubaneshwar Chowk of the block area.

इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक कुमारी उत्तम,सचिन कुमार, गौतम कुमार, दिलीप यादव, सनी सिंह ने भी बच्चों को परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए. मौके पर सुधीर कुशवाहा , रूपा, निशा,मुस्कान,सलोनी, शालिनी खुशी,रिंकी,संध्या,नेमत अली, निशांत,आदित्य,रवि किशन,शिवम राज,अनमोल,मुकेश, सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स