Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– जाफरपट्टी पंचायत के अलीपुर मंझीपुर ग्राम निवासी पूर्व सैनिक परमेश्वर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया 

 संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ महुआ अनुमंडल ईकाई एवं राजापाकर प्रखंड पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. उनके मृत्यु की खबर सुनते ही अनेक पुर्व सैनिक आज उनके आवास पर पहुंचे एवं अपने साथी को उनके शव पर तिरंगा डालकर सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दिया।

Bihar News-Rajapakar-- Expressed condolences on the demise of former soldier Parmeshwar Singh, resident of Alipur Manjhipur village of Jaffar Patti Panchayat.

ज्ञात हो कि पूर्व सैनिक स्वर्गीय परमेश्वर सिंह भारत-पाक युद्ध 1971 में सक्रिय रूप से भाग लिए थे. एवं लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वहीं पुर्व  सैनिकों ने उनके शव पर फूल माला चढ़ाकर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया।

Bihar News-Rajapakar-- Expressed condolences on the demise of former soldier Parmeshwar Singh, resident of Alipur Manjhipur village of Jaffar Patti Panchayat.

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सैनिकों में भोलेनाथ ठाकुर, सिया शरण सिंह, नथुनी ठाकुर, शंभू प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, सकेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, महेंद्र राय ,भिखारी राय ,देवेंद्र बैठा ,वैद्यनाथ सिंह सहित अनेक लोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स