Bihar News-राजापाकर– जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के व्यावसायिक प्रकोष्ठ द्वारा बजरंग सिंह को राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
इस आशय का मनोनयन पत्र जदयू के वैशाली जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता द्वारा जारी किया गया. संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि बजरंग सिंह को यह मनोनयन पार्टी में उनकी सक्रियता, प्रतिबद्धता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए दिया गया है। उन्होंने आशा जताई गई है कि श्री सिंह पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और संगठन को और सशक्त बनाएंगे।
बजरंग सिंह राजापाकर के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसाई है एवं लंबे समय जदयू के कार्यकर्ता के रूप में वह पार्टी से जुड़े हुए है।
बजरंग सिंह के जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं एवं व्यवसायियों में खुशी की लहर है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय, राजापाकर के पूर्व विधायक प्रत्याशी महेंद्र राम, भीम कुमार, अजीत कुमार माधो, छोटू सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष साह, चंदन कुमार समेत कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।