Bihar News-राजापाकर– विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के विरुद्ध कनीय विद्युत अभियंता राजापाकर विक्रम कुमार द्वारा सराय थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
जिसमें कहा गया है कि विद्युत अधीक्षण अभियंता समस्तीपुर के निर्देशानुसार राजस्व संग्रह एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध 4 मई को छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें टेक्नीशियन उमाशंकर शाह, सुपरवाइजर कुमोद कुमार, मानव बल रंजन कुमार शामिल थे. छापामारी दल द्वारा राजापाकर परशाखा अंतर्गत विभिन्न जगहों पर छापामारी की गई. जिसमें अशोक पासवान पिता विश्वनाथ पासवान ग्राम मीरपुर पतार के घर पहुंचा तो पाया कि उनके घरेलू विद्युत संबंध बकाया होने के उपरांत विच्छेद कर दिया गया था।
इसके बावजूद भी बकाया बिल जमा नहीं किया गया एवं उनके द्वारा विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. उपयुक्त व्यक्ति पर 17272 रुपए का विद्युत चोरी किया गया किया गया. दूसरा छापामारी अच्छेलाल सहनी पिता शरीफा सहनी ग्राम मुकुंदपुर सरसई में की गई. जहां बिजली का बकाया होने के बावजूद इनके द्वारा बिना बकाया राशि जमा किए विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी. इन पर 10781 का फाइन किया गया. तीसरी छापामारी सिकंदर पासवान पिता ब्रह्मदेव पासवान ग्राम मीरपुर पतार के परिसर में पहुंचा तो पाया कि बकाया होने के कारण बिजली विच्छेद कर दिया गया था वहीं बिना बकाया राशि दिए उनके द्वारा भी विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी ।
इन पर 11853 का फाइन किया गया है. उपरोक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है ।