Bihar News-राजापाकर– पंचायत उपचुनाव में नामांकन के बाद सोमवार को समीक्षा में सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई एवं सभी आवेदन पत्र सही पाए गए

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
वही 24 से 25 जून तक अभ्यर्थियों के नाम वापसी की तिथि है. वही आज 24 जून को किसी अभ्यर्थियों ने नाम वापस नहीं लिया है. वही भलूई पंचायत क से एक व्यक्ति के पंच पद के लिए नामांकन होने से उनके निर्विरोध चुने जाने की संभावना है ।
कल नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 26 जून को अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन होगा. 9 जुलाई को मतदान होगा एवं प्रखंड कार्यालय परिसर में 11 जुलाई को मतो की गिनती कर विजेता लोगों की घोषणा की जाएगी. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगूराव बिलंदपुर पंचायत में चार मुखिया पद के उम्मीदवार हैं. जिसमें मुखिया पद के उम्मीदवार सरपंच मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद ईसहार के नामांकन मुखिया पद से वापस लेने की चर्चा हो रही है।
कल उनके नाम वापसी के अंतिम दिन मुखिया पद से नाम वापसी की कागजी प्रक्रिया पूरी कर प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी को सौपे जाने की संभावना है।