Bihar News-राजापाकर– बीएमडी कॉलेज दयालपुर में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विकसित भारत विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /दयालपुर राजापाकर
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रवि रंजन कुमार ने किया .इस अवसर अध्यक्षीय भाषणा देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्याम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझे और निभाए.उन्होंने कहा कि आज के युवा यदि सामाजिक, भौगोलिक, तकनीकी और सांस्कृतिक स्तर पर सशक्त बनें. तभी भारत अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
वर्तमान समय में समाज में मौजूद विभिन्न असमानताओं को दूर करने के लिए युवा वर्ग को अपनी भूमिका निभानी होगी. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ श्वेता यादव ने किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं में उत्कर्ष कुमार, शिखर कुमार, पूजा सिंह, सुषमा कुमारी, बबीता कुमारी और अनुपम कश्यप शामिल रहे।