Breaking Newsबिहार
Bihar News:-राजापाकर– बरांटी थाना क्षेत्र के काशीपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति मृत पाया गया

संवाददाता: –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
शव देखकर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुटी. ग्रामीणों की सूचना पर बरांटी थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने जब शव का निरीक्षण किया तो उसकी जेब से रेलवे में भेंडर के रूप में काम करने वाला होने का पहचान पत्र मिला। जिससे उसकी पहचान हो सकी. मृतक की पहचान मोहम्मद राजू पिता मोहम्मद सुल्तान के रूप में की गई है वह बेगूसराय जिले के तेघरा का रहने वाला बताया गया है ।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक कैसे रेलवे ट्रैक पर गिरा यह पता नहीं चल पाया है. लोगों ने शंका जाहिर किया कि चलती ट्रेन में गिरने से उसकी मौत हुई है।
घटना की सूचना पाकर जीआरपी हाजीपुर भी मौके पर पहुंची एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।