Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– थाना परिसर राजापाकर में मोहर्रम पर्व में शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने को ले बीडियो आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

मौके पर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष संदीप मंडल सहित थाना क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि, विभिन्न  अखारों के संचालक, सदस्य उपस्थित हुए।

Bihar News-Rajapakar-- A peace committee meeting was organised under the chairmanship of Video Anand Prakash in the police station premises of Rajapakar to maintain peaceful order during the Moharram festival.

थाना अध्यक्ष ने सभी ताजिया अखाड़े के संचालकों को थाने में आवेदन देकर लाइसेंस लेने का निर्देश दिया तथा सभी ताजिया संचालक अपने-अपने अखाड़ा के 10-10 वॉलिंटियर भी रखेंगे. जिसका आधार कार्ड मोबाइल नंबर आवेदन के साथ संलग्न करेंगे. वही मोहर्रम पर्व में डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी का निर्देश दिया गया .वहीं थाने द्वारा निर्धारित रूट पर  ही ताजिया निकालने की अनुमति है. विधि व्यवस्था शांति और स्वहार्द बिगड़ने वालों पर करी कार्रवाई की जाएगी. वहीं 12 बजे रात तक सभी ताजिया संचालक ताजिए का पहलाम अवश्य कर देगे . किसी तरह की कोई असामाजिक तत्व मोहर्रम पर में अशांति फैला हैं तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी .सभी अखाड़ों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. वही सुरक्षा बल भी मोहर्रम के दिन थाना क्षेत्र में  विशेष गस्ती करने का निर्देश दिया गया है .सभी हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाए. पूर्व के परंपरा को कायम रखना है ।

Bihar News-Rajapakar-- A peace committee meeting was organised under the chairmanship of Video Anand Prakash in the police station premises of Rajapakar to maintain peaceful order during the Moharram festival.

अफवाह पर ध्यान नहीं देना है. मौके पर उपस्थित विभिन्न ताजिया संचालकों के अलावा जनप्रतिनिधियों में जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मजे लाल राय, प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, तपसी सिंह,  राजीव रंजन, दीपक वर्मा ,महेंद्र गुप्ता, रामावतार साह,हिरो राय, अर्जुन सिंह त्यागी, संजय कुशवाहा, मोहम्मद सनाउल्लाह ,जबार मियां, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद असलम, मोहम्मद शानू सहित अनेक हिंदू मुस्लिम भाई शांति समिति बैठक में शामिल हुए  ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स