Bihar News-राजापाकर– बखरी बड़ाई पंचायत के वनबीरा ग्राम में कल से आयोजित 24 घंटे के अष्टयाम यज्ञ को ले आज रविवार को 251 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
कौनहारा घाट हाजीपुर से गंगाजल भलुई हाट पर लाया गया .जहां प्रसिद्ध आचार्य सह पंडित इंद्रेश झा द्वारा वैदिक अनुष्ठान उपरांत गंगाजल कलश में भरा गया. उसके बाद महिलाओ द्वारा हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई. जो भलुई हाट से विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वनबीरा ग्राम स्थित यज्ञ स्थल को पहुंची. वही कलश यात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों किनारे महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।
भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए यज्ञ के व्यवस्थापक राजेंद्र राय ने कहा कि आज कलश स्थापना उपरांत कल सोमवार के 12 से 24 घंटे का अष्टजाम जग शुरू होगा. जो मंगलवार को समाप्त होगा .वही यज्ञ समाप्ति उपरांत रात्रि में प्रसिद्ध व्यास अखिलेश राय महनार गंज एवं फुला व्यास चकौसन महनार के द्वारा भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है. यह यज्ञ संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है. वही भलूई हाट चौक पर समाजसेवी सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजयलाल राय एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती राय द्वारा कलश यात्रा में आए सभी महिला पुरुषों का शरबत पिलाकर भव्य स्वागत किया गया ।
अष्टयाम जग के व्यवस्थापको में डॉक्टर हरी लाल राय, चंद्र किशोर निषाद, विनोद कुमार सिंह, अनिल यादव, मंजेलाल राय, अरविंद कुमार, विनोद पासवान, नरेश सहनी, मनोज पासवान, हरिनाथ राय, राजेंद्र राय ,सत्येंद्र राय ,बैद्यनाथ राय, रविंद्र सिंह ,अर्जुन पासवान आदि शामिल है।