Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के बाकरपुर पंचायत के बाकरपुर कुत्तुबपुर गांव में काली स्थान परिसर मे डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला मे विकास विकास शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

अनुसूचित जाति के लोगों के विकास से संबंधित  इस विशेष शिविर में पंचायत के दर्जनों महिला पुरुष  शामिल हुए. शिविर मे  विभिन्न आवेदनों का निबटारा मौके पर  किया ।

Bihar News-Rajapakar-- A development camp was organized in the Scheduled Caste and Scheduled Tribe Tola under Dr. Ambedkar Samagra Seva Abhiyan in the Kali Sthan premises in Bakarpur Qutubpur village of Bakarpur Panchayat of the block area. राशनकार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण, जमीन का दाखिल-खारिज, परिमार्जन, आय प्रमाण पत्र, जाति-आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड नाम सुधार, पुराने राशन कार्ड में अन्य नये लोगों का नाम जोड़ने, वृद्ध-विधवा, नि:शक्तता प्रमाण पत्र आदि का आवेदन लिया गया. शिविर में आए महिला पुरुषों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया।

Bihar News-Rajapakar-- A development camp was organized in the Scheduled Caste and Scheduled Tribe Tola under Dr. Ambedkar Samagra Seva Abhiyan in the Kali Sthan premises in Bakarpur Qutubpur village of Bakarpur Panchayat of the block area.

शिविर में पंचायत सचिव रामनरेश कुमार राय, राजस्व कर्मचारी प्रिय रंजन, अभिषेक कुमार गोलु, सुबोध पटेल, केश्वर कुमार, दिनानाथ पासवान, सुनील पासवान, रघुनाथ पासवान, रंजन कुमार, एएनएम, आशा, विकास मित्र, जीविका दीदी, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य समेत कई लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स