Bihar News-राजापाकर– प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में आज बुधवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत दलित महादलित टोलो में विकास शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
आज आज बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत के पासवान रविदास टोला वार्ड नंबर 12, गौसपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 रविदास टोला, राजापाकर उत्तरी पंचायत के भाथा दासी वार्ड नंबर 1 दलित महादलित टोला, राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर तीन रजक टोला ,मीरपुर पतार पंचायत के वार्ड नंबर 10, 11 पासवान मांझी टोला, भलुई पंचायत के वार्ड नंबर 7 पासवान टोला में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दलित महादलित टोलों में महिला पुरुषों की भारी संख्या देखी गई. विकास मित्र मिथिलेश राम द्वारा शिविर में आए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा उससे लाभ उठाने की बात कही।
शिविर में जॉब कार्ड बनाने के लिए 12 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच आवेदन, सोखता निर्माण के लिए दो आवेदन, आधार कार्ड बनाने के लिए पांच आवेदन, बिजली से संबंधित समस्या के लिए दो आवेदन, आवास से संबंधित समस्या के लिए पांच आवेदन प्राप्त किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग से कोई कर्मी शिविर में उपस्थित नहीं हुए. शिविर में आए महिला पुरुषों ने कुर्सी टेबल की व्यवस्था नहीं होने एवं फर्श पर बैठने पर आक्रोश व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन से शिविर में टेबल कुर्सी एवं टेन्ट की व्यवस्था करने की इस भूषण धूप में व्यवस्था करने की पुरजोर मांग किया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरभ कुमार बरनवाल ने कहा कि जिला से कुर्सी टेबल टेंट के लिए कोई फंड की व्यवस्था नहीं की गई है .जिसके कारण दरी विछा कर फर्श पर ही शिविर का आयोजन सभी पंचायत में किया जा रहा है।
शिविर में आए ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार आर्य, विकास मित्र मिथिलेश राम ,अमन कुमार ठाकुर ,विपिन कुमार, लक्ष्मी कुमारी ,सनोज कुमार, पवन कुमार ,प्रीतम कुमार, रेणु कुमारी,रीना देवी, नीतीश कुमार, अनुपम कुमारी, अनामिका कुमारी आदि शामिल है।