संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
घटना बेलकुंडा राजापाकर सरक के पेट्रोल पंप से 100 गज पश्चिम की है. घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे एवं इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 2 बजे प्रखंड क्षेत्र के कछुआही पेट्रोल पंप के निकट सड़क किनारे एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान राजापाकर प्रखंड के भलुई पंचायत के वॉर्ड संख्या 12 निवासी रंजीत राम के 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है ,जो डायट दिघी में डीएलएड प्रथम वर्ष का छात्र था. मृतक बबलू कुमार के पिता रंजीत राम ने बताया की उनका पुत्र बबलू कुमार हाजीपुर डायट में डीएलएड का फॉर्म भरने जाने के लिए सुबह 9 बजे घर से निकला था. दोपहर में 2 बजे सूचना मिली की उनका पुत्र बबलू कुमार राजापाकर के कछुआही पेट्रोल पंप के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे परा हुआ है, आनन फानन में वे कुछ ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो अपने बेटे को घायल अवस्था में पाया. जहां से उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर पर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना राजापाकर थाना को दी गई,लेकिन घटना स्थल राजापाकर थाना क्षेत्र में है या नहीं को लेकर राजापाकर एवं महुआ पुलिस असमंजस में रही. भलुई पंचायत के मुखिया द्वारा घटना की सूचना एसडीपीओ महुआ को दी गई।
जिसके बाद राजापाकर थाना के अपर थाना अध्यक्ष संदीप मंडल स्वस्थ्य केंद्र राजापाकर पहुंचे एवं शव का परीक्षण के बाद आवश्यक कागजी कार्रवाई कर
को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया ।अस्पताल परिसर में घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।