Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर— बैकुंठपुर पंचायत के पोखरैरा चौसज ग्राम में एक 22 वर्षीय युवक का ठनका गिरने से हुई मौत 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पोखरैरा ग्राम निवासी मोहम्मद हन्नान के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद अपने घर से बाहर निकाल कर कहीं जा रहे थे. इसी बीच शाम के 6 बजे आई तेज बारिश के कारण वह पोखरैरा मस्जिद के सामने आम के बगीचे में पेड़ के नीचे छुप गया। वही बारिश के दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई ।Bihar News-Rajapakar--- A 22 year old youth died due to lightning strike in Pokharera Chausaj village of Baikunthpur Panchayat.

घटना की सूचना पाकर आसपास के अनेक लोग एवं परिजन आम के पेड़ के पास पहुंचे तथा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर ले गए. जहां डॉक्टर द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक दिलशाद खान तीन भाइयों में सबसे छोटा था . बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था .उसके पिता हन्नान खान की पूर्व में मौत हो चुकी है. उसके दो भाई भी अभी पढ़ाई ही कर रहे हैं. वह बेहद गरीब परिवार से आता है .घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है ।

Bihar News-Rajapakar--- A 22 year old youth died due to lightning strike in Pokharera Chausaj village of Baikunthpur Panchayat.

शुक्रवार को दरगाह परिसर में माटी मंजिल की तैयारी होगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स