Breaking Newsअन्य राज्यबिहार
Bihar News : बारिश का पानी सैकड़ों घरो मे घुसा,ग्रामीण है परेशान

संवाददाता-राजेंद्र कुमार
सरैया-सरैया प्रखंड के रेवा बसंतपुर दक्षिणी पंचायत के रोड किनारे बसे हूए सैकड़ों घरो मे बारिश का पानी घुसने से लोगो को खासा परेशानी हो रही है।लोग सड़क पर रहने को मजबूर है और कभी सांप बिछू उनके घर से निकलकर किसी को काट लेता है।
लगभग2महीने से यह पानी हमारे घर मे घुसा हूआ है।लेकिन अभी तक न व स्थानीय प्रतिनिधि मुखिया न सरपंच औ ना ही कोई प्रशासन इसका संज्ञान ले रहा है।
हम परेशान है खाना बनाने मे खासा परेशानी हो रही है।हम चुड़ा और मीठा खाने पर मजबूर है जब हमने वहां के मुखिया प्रत्याशी जो पूर्व मे भी उस पंचायत को बाढ ग्रस्त घोषित कराने मे अहम भूमिका निभाए थे विनोद साहनी जिससे हमारी बात हूई।