Breaking Newsअपराधबिहार: बेतिया

Bihar news मनुआपुल ओपी क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मनुआपुल ओपी क्षेत्र से पतरखा गांव से दो शराब कारोबारियों को 10 लिटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी बारु मुखिया और राजू चौधरी पूजहां पटजिरवा श्रीनगर थाना के रहने वाले हैं। वहीं कई भट्टियों को ध्वस्त करते हुए 2000 लिटर शराब के कच्चे पदार्थ को भी विनिष्ट किया गया।

 

वहीं छावनी के पास छापेमारी कर 15 लिटर देशी शराब बरामद किया गया और 1500 लिटर कच्चा पदार्थ विनिष्ट किया गया। वहीं मौके से एक सिलेंडर, तीन तसला, एक चुल्हा और एक छोटा सिलेंडर को भी बरामद किया गया। साथ ही मिंटू देवी, मुरत देवी, बच्ची देवी, व महाराजो देवी को गिरफ्तार किया गया।

 

Bihar news मनुआपुल ओपी क्षेत्र में शराब को लेकर छापेमारी

थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन ने बताया कि सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स