Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news जीवन में सफल और सशक्त बनने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबसे जरूरी: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति ने कालीबाग स्थिति आइडियल ट्यूशन सेंटर के प्रमाण पत्र वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि व निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने इस मौके पर कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने और सशक्त बनने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबसे जरूरी है। समाज में शिक्षा के व्यापक प्रसार की जिम्मेदारी केवल सरकार ही पूरा नहीं कर सकती। समाज के हर एक जागरूक और जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभानी चाहिये।समारोह के विशिष्ट व बगहा गॉवरमेंट डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आरके चौधरी ने कहा कि-हमारे वेदों में कहा गया है कि-स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान सर्वत्र पूज्यते। इस लिए स्पष्ट है कि वह ज्ञान अर्थात विद्या ही है कि आदमी को पूजने योग्य बना देती है। इस मौके पर संस्थान के अन्य शाखा द्वारा चलाए जारहे सिलाई कढ़ाई व ब्यूटिशियन कोर्स की निःशुल्क ट्रेनिंग प्राप्त करने वाली दर्जनों प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटा गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व नगर पार्षद प्रो.सूर्यकांत मिश्र ने किया। समारोह का संचालन संस्थान के प्रबंधक चन्द्र भूषण सिन्हा ने किया। आयोजन को सफल बनाने में ऋचा वर्मा, सुमित श्रीवास्तव, ऋषभ श्रीवास्तव, रिशु आदि की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स