Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में मॉडल टाउनशिप को प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक संसाधनों की खरीद जरूरी: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया/ पश्चिम चंपारण।
नगर निगम के सभागार में आयोजित बोर्ड की सामान्य बैठक में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अपने संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में मॉडल टाउनशिप की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए करोड़ों के आधुनिक और उपयोगी संसाधनों की खरीद बेहद जरूरी है। इसकी उपयोगिता और महत्ता को पूरी पारदर्शिता के साथ नगर निगम बोर्ड की बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण और जल जमाव जैसी समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी संसाधनों की खरीदारी की जरूरत बताने के लिए वीडियो के माध्यम से उपरोक्त समस्या से निपटने के साथ मशीन के द्वारा मुख्य सड़कों की सफाई हेतु भी विशेषताओं का प्रदर्शन किया गया।

Bihar News Purchase of modern resources is necessary to make the model township effective in the entire municipal corporation area: Garima
महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके लिए लाखों की लागत वाले आधुनिक उपकरणों और संसाधनों की उपयोगिता का भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया गया।
बैठक में महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सरकार और विभागीय निर्देश के आलोक में सभी प्रकार की खरीदारी गवर्मेंट ई मार्केटिंग अर्थात “जेम पोर्टल” एवं ई-प्रोक के माध्यम से करीब आठ करोड़ की लागत के खर्च से विविध संसाधनों की पारदर्शिता पूर्वक खरीदारी की स्वीकृति देने से पूर्व सभी पार्षदगण को खरीदी वाले मशीनों के उपयोग एवं मानक को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दिखाया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा
90-90 वॉट क्षमता वाले करीब पांच हजार पीस ब्रांडेड स्ट्रीट लाइट के साथ 200 वॉट क्षमता वाले 250 पीस हाईमास्त फ्लड लाइट और
150 वॉट के 600 पीस हाई मास्त फ्लड लाइट के खरीद की स्वीकृति बैठक में चर्चा के बाद नगर निगम बोर्ड द्वारा दी गई। इसके अलावा दस
ट्रेक्टर, चार अदद हाइवा, 2 अदद वॉटर टैंकर, एक अदद सीवर सेक्शन मशीन, केवल महिलाओं के लिए एक पिंक पोर्टेबल टॉयलेट, एक अदद वीआईपी पोर्टेबल टॉयलेट खरीदारी के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसके अलावा 1000 अदद नया स्पेशीफिकेशन
तिरंगा लाइट लाइट, लाइट फिटमेंटस, प्रत्येक वार्ड में दो-दो हाई मास्ट लाइट आदि की खरीदारी की स्वीकृति नगर निगम बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के माध्यम से दी गई।
इसके बाद सभी का धन्यवाद करते हुए महापौर ने बताया कि जारी ई टेंडरिंग के माध्यम से विधिवत इसकी खरीदारी के बाद सघन शहरी क्षेत्र से लेकर नव अधिग्रहित क्षेत्रों में भी नगर वासियों के साथ आगंतुकों को भी वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मच्छरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ स्वच्छ पर्यावरण जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र ही मुहैया होने लगेंगी। वही वॉटर फॉगिंग सिस्टम की मशीन हवा से धूल के कणों को हटाकर वायु की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकेगा। इसके साथ ही महापौर ने बताया कि पानी के तेज फव्वारे के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में जाम नालों की सफाई के लिए अत्याधुनिक जैट मशीन खरीदने सहित माउंटेड जेटिंग मशीन की खरीद की जा रही है। यह एक ऐसी मशीन है जो उच्च दबाव वाले पानी का उपयोग करके पाइपों और नालियों को साफ करने के लिए डिज़ाइन की गई है। इसके अलावा नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र में सड़कों की सफाई भी उच्च गुणवत्ता वाले सड़क सफाई मशीन से की जाएगी। इसके लिए एक माउंटेड रोड स्वीपिंग मशीन की खरीद निविदा जारी कर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि जल जमाव की आशंका को दूर करने के लिए आठ हेवी डीवाटरिंग पंप और मच्छरों की समस्या से नगर निगम वासियों को बचाने के लिए उच्च शक्ति के चार फागिंग मशीन, इसके अलावा एक शव वाहन और एक डॉग कैचिंग गाड़ी खरीदने की प्रक्रिया जेम पोर्टल के माध्यम से अब अंतिम चरण में है।

Bihar News Purchase of modern resources is necessary to make the model township effective in the entire municipal corporation area: Garima
बैठक का संचालन नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स